रीवा: जिले के समान थाना क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी निर्मल विश्वकर्मा रीवा में “स्मार्ट वैल्यू” नामक एक फर्म संचालित करता था और युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्रों में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे पंजीयन और ट्रेनिंग के नाम पर मोटी रकम वसूलता था.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने तकरीबन 10 लाख रुपये की ठगी की है. ठगे गए पीड़ितों को जब लंबे समय तक कोई नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने समान थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस पहले ही एक अन्य आरोपी मुनिराज विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2025 में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी का पता लगाया और उसे रांची से गिरफ्तार कर रीवा लाया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और ठगी के पूरे नेटवर्क की जांच जारी है.