फतेहपुर: नाबालिग हिंदू किशोरी का अपहरण कर धर्मांतरण की कोशिश, परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का लगाया आरोप

फतेहपुर: जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग हिंदू किशोरी के अपहरण और जबरन धर्मांतरण की कोशिश का आरोप एक मुस्लिम युवक पर लगाया गया है. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

Advertisement

मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रहने वाली किशोरी को एक मुस्लिम युवक ने पहले खुद को हिंदू बताकर प्रेमजाल में फंसाया और फिर विजयीपुर से अगवा कर ले गया. परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक किशोरी पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. किसी तरह किशोरी ने अपने परिवार को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे बरामद कर लिया.

लेकिन किशोरी के पिता का कहना है कि पुलिस ने उनकी बेटी को मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल ले जाते समय उन्हें सूचित तक नहीं किया. वे घंटों अपनी बेटी को अस्पताल में ढूंढते रहे. उनका आरोप है कि आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है और पुलिस जानबूझकर नाबालिग बेटी को बालिग बताने की कोशिश कर रही है.

वहीं पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है.

 

Advertisements