जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव

बिहार के वैशाली जिले के महुआ में हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2015 में महुआ से चुनाव लड़ते समय उन्होंने जनता से मेडिकल कॉलेज का वादा किया था. जिसे पूरा कर दिया गया है. तेज प्रताप ने कहा कि ‘हमने वादा किया था कि महुआ में मेडिकल कॉलेज बनवाएंगे. आज उसी की जांच करने आए हैं.’

जांचके दौरान तेज प्रताप के साथ उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे. बता दें कि उनकी गाड़ी और कार्यकर्ताओं के झंडों पर टीम तेज प्रताप यादव का लोगो नजर आया है. जिसमें उनका फोटो छपा हुआ था. समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि ‘महुआ का विधायक कैसा हो, तेज प्रताप जैसा हो.’ बता दें कि यह नजारा बिहार की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है .

महुआ से दोबारा चुनाव लड़ने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि ‘महुआ की जनता से मेरा पुराना रिश्ता है. अगर जनता चाहेगी, तो मुझे महुआ से चुनाव लड़ना पड़ेगा.’ उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही हसनपुर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. तेज प्रताप ने कहा कि भले ही उन्हें आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया हो, लेकिन वे जनता के लिए काम करते रहेंगे.

सियासी हलचल और नई टीम

तेज प्रताप की गाड़ी से आरजेडी का झंडा गायब था और उसकी जगह टीम तेज प्रताप यादव का लोगो देखा गया. इससे यह संकेत मिल रहा है कि पार्टी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने अपनी नई टीम बना ली है. उनके इस कदम ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. राजनीतिक एक्सपर्ट इसे 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बगावत का बिगुल मान रहे हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ से विधायक चुने गए थे और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. 2020 में उनकी सीट बदलकर हसनपुर कर दी गई थी. जहां से वे विधायक हैं.

कौन हैं तेज प्रताप यादव?

तेज प्रताप यादव 16 अगस्त 2022 से बिहार सरकार में मंत्री हैं. वे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे. वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े पुत्र हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव का जन्म 16 अप्रैल 1988 को पटना के गोपालगंज में राजनेता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घर हुआ था. हांलाकि उनके पिता लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासितकर दिया है.

Advertisements
Advertisement