फतेहपुर: खागा में हिंसक बंदर का आतंक, 5 महीने में करीब 50 लोगों पर किया हमला…आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर: जिले के खागा कस्बे में पिछले करीब पांच महीनों से एक हिंसक बंदर ने दहशत फैला रखी है. वार्ड नंबर-1 अंबेडकर नगर के प्रभु नगर, संग्रामपुर और दयालपुर मोहल्लों में अब तक लगभग 50 लोग बंदर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. हालत यह है कि लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं और बच्चों को स्कूल तक भेजना मुश्किल हो गया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार बंदर को पकड़वाने की मांग को लेकर वन विभाग, नगर पंचायत कार्यालय, खागा तहसील और समाधान दिवस में लिखित शिकायतें दीं, लेकिन अब तक न तो वन विभाग ने और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई की है. इस विभागीय उदासीनता से नाराज होकर ग्रामीणों ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि प्रशासन और विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं.

सबसे हालिया घटना 8 जुलाई 2025 की है, जब दयालपुर में 15 वर्षीय अमित कुमार, पुत्र प्रकाश पासवान, अपने पिता के साथ खेत में समरसेबल चलाने गया था. तभी अचानक बंदर ने पीछे से उस पर हमला कर दिया और गर्दन पर काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसकी हालत गंभीर होने के चलते पहले खागा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे फतेहपुर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, अमित के गले की स्थिति इतनी खराब है कि वह केवल तरल पदार्थ जैसे पानी और चाय ही निगल पा रहा है.

वार्डवासियों का कहना है कि बंदर को पकड़वाने के लिए कई बार ज्ञापन और आवेदन दिए गए, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता से अब लोगों का धैर्य टूट रहा है. क्षेत्र में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है. स्थानीय लोगों की मांग है कि बंदर को अविलंब पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाए, वरना किसी बड़े हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.

Advertisements