वडोदरा ब्रिज हादसा: शुरुआती जांच के बाद 4 अधिकारी सस्पेंड, अन्य पुलों के तत्काल निरीक्षण के आदेश

पिछले दिनों गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में पुल गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें अब तक करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा गंभीरा में महिसागर नदी पर बना पुल टूटने की वजह से हुआ. मौजूदा वक्त में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी चल रहा है. मामले में नया अपडेट सामने आया है. पुल हादसे की शुरुआती जांच के आधार पर 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

रोड एंड बिल्डिंग विभाग के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, दो डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एक असिस्टेंट इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एन.एम. नायकावाला, डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर यू.सी. पटेल, डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आर.टी. पटेल और असिस्टेंट इंजीनियर जे.वी. शाह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुर्घटना से प्रभावित गंभीरा पुल की अब तक की मरम्मत, निरीक्षण और गुणवत्ता जांच पर एक रिपोर्ट तैयार करने की ज़िम्मेदारी विशेषज्ञों की एक टीम को सौंपी थी.

एक्सपर्ट्स की टीम ने हादसे वाली जगह का दौरा करने के बाद घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी. इस टीम में चीफ इंजीनियर- डिज़ाइन, चीफ इंजीनियर- दक्षिण गुजरात और पुल निर्माण के एक्सपर्ट और दो प्राइवेट इंजीनियर शामिल थे.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जनहित में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, राज्य के अन्य पुलों का भी तत्काल निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisements