MP News: मकान की भूख…भाई-भाभियों ने किया प्रताड़ित, तंग आकर युवक ने की खुदकुशी

भोपाल। ऐशबाग क्षेत्र में पिछले महीने युवक की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने मृतक के तीन भाइयों और दो भाभियों पर केस दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया है कि संपत्ति के विवाद को लेकर युवक को लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। भाई-भाभी मकान हड़पना चाहते थे और इसी के चलते वे युवक को परेशान करते थे। तनाव में आकर युवक ने खुदकुशी कर ली थी।

Advertisement

घर में फांसी लगाकर खुदकुशी

एसआई मुकेश कनासिया ने बताया कि 20 वर्षीय मुशर्रफ पिता मोहम्मद अयाज बिसमिल्ला कॉलोनी में रहकर प्राइवेट काम करता था। 21 जून को उसने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने खुदकुशी के लिए अपने भाई और भाभियों को कसूरवार बताया था। शुरूआती जांच में युवक के सुसाइड नोट और मोबाइल से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई

ऐशबाग थाने में मारपीट का केस भी दर्ज

जांच में सामने आया कि मकान से बेदखल करने के लिए उसके बड़े भाई इमरान, बिलाल और अशरफ साथ ही इमरान की पत्नी अमरीन व बिलाल की पत्नी शबनम परेशान करती थीं। अमरीन ने तो मुशर्रफ के खिलाफ ऐशबाग थाने में मारपीट का केस भी दर्ज करवाया था। थाना प्रभारी विजयबहादुर सिंह सेंगर ने बताया कि उकसाने का कारण मकान से बेदखल करने का सामने आया है, जिसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया है।

Advertisements