बिहार समस्तीपुर : जिले के बिथान प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत लरझाघाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गाँव में मंगलवार की शाम वार्ड संख्या 14 में बहुत ही हृदय विदारक घटना घटित होने से शौचालय टंकी साफ करने उतरे एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत से सलहा बुजुर्ग पंचायत में मातमी सन्नाटा पसरा गया.
घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने बुधवार को सलहा बुजुर्ग गाँव पहुँच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा के लिए ईश्वर से शान्ति प्रार्थना किया.वहीं उन्होंने प्रशासन से उचित मुवावजा की मांग करते हुए अन्य सहायता की मांग किया.
मौके पर हसनपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव, युवा राजद नेता भवेश यादव, संदीप कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.मालुम हो कि मंगलवार को शौचालय की टंकी को साफ करने उतरे 42 वर्षीय राम उमेश साह शौचालय के विषैले गैस से बेहोश हो गया काफी देर होने के बाद बाहर नहीं निकलने पर उनके भाई 38 वर्षीय दया राम साह भाई को देखने के लिए वे भी शौचालय के टंकी में उतर गए लेकिन वे भी बेहोश हो गए.
लेकिन वे दोनों भाई काफी देर हो जाने के बाद बाहर नहीं निकले तो दया राम साह का पुत्र 15 वर्षीय राधे श्याम साह दोनों भाई को देखने के लिए शौचालय के टंकी में उतरा लेकिन वे भी काफी देर हो जाने बाद बाहर नहीं निकल पाये.काफी देर हो जाने पर परिजनों ने किसी आकस्मिक घटना की शंका जाहिर करते हुए शोर मचाने लगे जहाँ दर्जनों की संख्या में गाँव के लोग जुट गए और आनन फानन में जेसीबी लाकर टंकी के ढ़क्कन को तोड़कर तीनों बेहोश पड़े व्यक्ति को बाहर निकाले.
लेकिन तबतक काफी देर हो चुका था.जिसे परिजनों ने बेहोशी के हालत में हसनपुर सीएसपी अस्पताल लाया, जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताकर बाहर रेफर कर दिया। परिजनों ने गंभीर स्थिति में तीनों को बेगूसराय में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान तीनों की मौत एक के बाद होते चला गया जो हसनपुर क्षेत्र के लिए काफी पीड़ादायक है.