Agniveer Recruitment 2025: 20 जुलाई तक आएगा ग्वालियर और सागर में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम, शिवपुरी में होगी शारीरिक परीक्षा

ग्वालियर : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 30 जून से प्रारंभ हुई ऑनलाइन लिखित परीक्षा में 30,471 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।परीक्षा का परिणाम 20 जुलाई तक घोषित किया जाएगा। इसके बाद शारीरिक परीक्षा आयोजित होगी, जो इस बार शिवपुरी में होगी। इसके लिए शिवपुरी जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। शारीरिक परीक्षा अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी।

Advertisement

सेना अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष नवंबर में चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पर भेज दिया जाएगा। शारीरिक परीक्षा अगस्त में संपन्न हो जाती है तो सितंबर और अक्टूबर में मेडिकल और दस्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शारीरिक परीक्षा की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि लिखित परीक्षा ग्वालियर के तीन और सागर के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर जिलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। ग्वालियर के तीन परीक्षा केंद्रों पर 25,921 और सागर के दो परीक्षा केंद्रों पर 4,550 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

भिंड, मुरैना और ग्वालियर के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी

प्रदेश के इन 10 जिलों में से सबसे ज्यादा अभ्यर्थी भिंड, मुरैना और ग्वालियर से थे। इनमें मुरैना पहले स्थान पर रहा, जहां से सर्वाधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पिछली बार भी इन तीनों जिलों से सबसे अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए थे।सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पूर्ण हो चुकी है। इसी माह परीक्षा परिणाम आ जाएगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में चयनित होंगे, उनके लिए अगले माह ही शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए शिवपुरी में मैदान चिह्नित हो गया है। शिवपुरी जिला प्रशासन के साथ गुरुवार को बैठक भी संपन्न हो गई।

Advertisements