श्रद्धालु सुरक्षित, सेवा समर्पित: बाबा धाम जाने वालो के लिए डीडीयू स्टेशन पर RPF का जागरूकता और सुरक्षा अभियान जारी

चंदौली : श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) की ओर जाने वाले कांवड़ यात्रियों का सैलाब रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ा है.श्रद्धालुओं की इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने “ऑपरेशन जन जागरण” के तहत जागरूकता और सुरक्षा अभियान तेज़ कर दिया है.

Advertisement

 

डीडीयू स्टेशन पर निरीक्षक प्रभारी RPF/ECR डीडीयू के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मौजूद कांवड़ यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

कांवड़ियों को दी गई जरूरी सुरक्षा सलाह

अपनी कांवड़ व निजी सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
आरक्षित यात्रियों की सीटों पर अनावश्यक कब्ज़ा न करें।
जहरखुरानी गिरोह से सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति से खानपान न लें.किसी भी आपात स्थिति में RPF या स्टेशन स्टाफ से तुरंत संपर्क करें.

रेलवे प्रशासन की तैयारियां: भीड़ नियंत्रण से लेकर ट्रेनों में सुरक्षित चढ़ाने तक सख्त निगरानी

सिर्फ जागरूकता ही नहीं, बल्कि रेलवे प्रशासन द्वारा बाबा धाम जाने वाली ट्रेनों में कांवड़ियों को सुरक्षित बैठाने और पास जारी करने की व्यवस्था भी की गई है.स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती, ट्रैफिक संचालन, और सुरक्षा निगरानी की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

 

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखें, रेल नियमों का पालन करें, और संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत RPF को दें.

 

श्रावण माह में जहां एक ओर आस्था की लहर उमड़ रही है, वहीं रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने में दिन-रात जुटा है.रेलवे का यह प्रयास यह साबित करता है कि संगठित तैयारी और जागरूकता के साथ भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सेवा दोनों संभव है.

Advertisements