सुल्तानपुर: सावन मास के पहले दिन शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बेलपत्र और जल से किया अभिषेक

सुल्तानपुर: श्रावण मास के पहले दिन पूरे क्षेत्र में भक्तिभाव की गूंज सुनाई दी. सुबह से ही महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ स्थानीय मंदिरों और शिवालयों में उमड़ पड़ी. हर-हर महादेव और जय शिव शंभू के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा. जयसिंहपुर तहसील के प्राचीन शिव मंदिर, चौबेपुर, अमिलिया सिकरा शिवमंदिर, महादेवन धाम भेवतरी, सबई शिव मंदिर सहित अनेक शिवालयों में श्रद्धालु सुबह से ही भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना व जलाभिषेक करते नजर आए.

भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध, दही, शहद, अक्षत, काले तिल आदि सामग्रियों से अपने आराध्य भगवान शिव का अभिषेक किया. श्रावण मास भगवान शिव का अत्यंत प्रिय महीना माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस माह में शिवजी की पूजा और व्रत करने से भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है, संतान सुख और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

इसी विश्वास के साथ कई श्रद्धालु सावन सोमवार का व्रत रखते हैं. साथ ही, 16 सोमवार व्रत की शुरुआत भी सावन के पहले सोमवार से की जाती है. पूरे मास मंदिरों में शिव पूजन, रुद्राभिषेक और विशेष धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला चलती रहेगी, जिसमें श्रद्धालु पूरे उत्साह और आस्था के साथ भाग लेंगे.

Advertisements
Advertisement