बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हंगामा मच गया, जब 14 वर्षीय छठवीं कक्षा का छात्र अपने सगे भाई के मासूम 3 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मासूम बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि मेरे देवर द्वारा जब मैं शौच के लिए बाहर गई हुई थी तो कमरे में सो रही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. साथ ही गलत तरीके से हाथ लगा रहा था. जिसको मेरी मासूम बच्ची ने इशारे से बताया.
जिसके बाद पीड़िता की मां ने बिना देरी किए डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता और मां को लेकर थाने आई, जहां पर पीड़िता के मां के तहरीर पर दुष्कर्मी के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
वहीं पीड़िता के पिता रोजी-रोटी कमाने बाहर गए हुए हैं, घर पर मां बेटी रह रही थी. इस मामले में नगर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है.