आलिया भट्ट से Ex असिस्टेंट ने ठगे 77 लाख, नकली बिल पर साइन लेकर किया फ्रॉड, Leak की प्रोडक्शन कंपनी की डिटेल्स

बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट की पूर्व सेकेट्री वेदिका शेट्टी जांच के घेरे में है. आरोप है उसने एक्ट्रेस के साथ 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान ने वेदिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस की जांच में वेदिका को लेकर कई नए शॉकिंग खुलासे हुए हैं. वेदिका को मंगलवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

आलिया के प्रोडक्शन हाउस की डिटेल की लीक
धोखाधड़ी की जांच कर रहे जुहू पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आलिया की पूर्व निजी सहायक ने कथित तौर पर उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस से जुड़ी गोपनीय जानकारी एक अज्ञात अमेरिकी निवासी को लीक की. अलग-अलग लोगों और कंपनियों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करके आलिया से 77 लाख रुपये की ठगी की. वेदिका शेट्टी, जो 2021 से 2024 तक आलिया की सहायक के रूप में काम कर चुकी थी. वो दिसंबर 2023 में अमेरिका में रहने वाले शिवसाई तेजा नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई. इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस और उसकी निदेशक सोनी राजदान की जानकारी और सहमति के बिना, व्हाट्सएप के माध्यम से इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस से जुड़ी कई गोपनीय जानकारी उस व्यक्ति के साथ शेयर की.

आलिया को पूर्व सेकेट्री ने कैसे ठगा?
अधिकारियों ने बताया कि शिवसाई तेजा के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि वो वेदिका के संपर्क में कैसे आया. जांच से ये भी पता चला है कि 2 मई 2022 से 22 मार्च 2024 के बीच, वेदिका ने भट्ट के खाते से कई लोगों और फर्मों के खातों में भारी मात्रा में पैसे ट्रांसफर किए. जिनमें सात्विक साहू 43 लाख, सिमी जॉन के खाते में 57,000 शशांक पांडे को 77,000 हजार, चांदनी जितेंद्र प्रसाद दीक्षित को 18 लाख और मनीष सुखिज नाम के व्यक्ति को 6 लाख रुपये भेजे गए.

पुलिस ने बताया कि वेदिका ने प्रोडक्शन हाउस के नाम पर 4.36 लाख रुपये का सामान भी खरीदा और उसे अलग-अलग एड्रेस पर पहुंचाया. उन्होंने बताया कि कंपनी के पैसों से 2.94 लाख रुपये के आईफोन और आईपैड भी खरीदे गए. पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी का खुलासा इस साल जनवरी में हुआ जब वेदिका ने एक इवेंट के बिलों के भुगतान के बहाने आलिया को एक इनवॉइस भेजा. आलिया को शक हुआ और उन्होंने बिल पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि वो वेदिका का एक दोस्त था. इसके बाद आलिया ने अपने बैंक खातों का ऑडिट करवाया और धोखाधड़ी के बारे में पता चला.

आलिया से नकली बिल पर साइन कर किया फ्रॉड
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि वेदिका कथित तौर पर नकली बिल तैयार करती थी और उन पर आलिया के हस्ताक्षर करवा लेती थी. वो एक्ट्रेस को बताती थी कि ये बिल एक्ट्रेस के ट्रैवल, इवेंट्स और बैठकों पर किए गए अलग-अलग खर्चों के हैं. आलिया के इन पर साइन करने के बाद वेदिका संबंधित भुगतान अपनी करीबी दोस्त को भेजती थी, जो पूरी जमा राशि उसके खाते में वापस ट्रांसफर कर देती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात सहित संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सोनी राजदान द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद वेदिका छिप गई थी और अपना ठिकाना बदलती रही. बेंगलुरु में पकड़े जाने से पहले वो राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र में छिप रही थी.

Advertisements