‘बहन की मौत की खबर भी नहीं दी!’ – दहेज हत्या के आरोप में पूरा ससुराल फरार

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के बंधुआ कला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच शुरू कर दिया है.मृतका लक्ष्मी देवी चौहान की शादी बृजेश कुमार के साथ करीब 5 साल पहले हुई थी.मृतका के भाई राजकरन का आरोप है कि उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था.

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने मौत की सूचना तक नहीं दी। आज सुबह किसी रिश्तेदार से जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे.घटना के बाद से पूरा ससुराल पक्ष फरार है. थाना अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

 

मृतका के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि शादी के बाद से ही बृजेश कुमार और उसके परिवार वाले लक्ष्मी देवी से दहेज की मांग करते थे.मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था.पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. मृतका के पिता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements