अयोध्या बनेगा सोलर सिटी! हर घर पर चमकेगा ‘सूरज’, बूथ कैंप से शुरू हुआ अभियान

अयोध्या :  वैश्विक ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अयोध्या शहर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया.शासन एवं वसुधा फाउंडेशन के तत्वावधान में यूपीनेडा और सोलेक्सा सर्विसेज प्रा. लि. अयोध्या द्वारा एक दिवसीय पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सदर तहसील और चौक में बूथ कैंप लगाया गया.

Advertisement

 

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर अयोध्या राम प्रसाद त्रिपाठी ने फीता काटकर सदर तहसील कैंप का उद्घाटन किया, जबकि चौक बूथ कैंप का शुभारंभ डिप्टी मेयर अयोध्या राजेश गौड़ ने किया.

उपजिलाधिकारी ने बताया कि ‘हर घर सोलर’ अभियान के तहत शहर के अधिक से अधिक घरों में सोलर प्लांट लगवाकर लोगों को बिजली बिल से मुक्ति दिलाई जाएगी.आयोजन में सोलेक्सा सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र मणि द्विवेदी ने बताया कि अब तक अयोध्या में 1500 घरों पर सोलर प्लांट लग चुके हैं, जिनमें से 600 से ज्यादा प्लांट उनकी कंपनी ने लगाए हैं.

 

जिले के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सोलेक्सा को अग्रणी कंपनी का पुरस्कार भी दिया गया है और मंडल स्तर पर भी सर्वाधिक सोलर प्लांट लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है.आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सोलर योजना की जानकारी ली और आवेदन भी किए.

 

Advertisements