MP Growth Conclave: मध्य प्रदेश ग्रोथ कांक्लेव की हुई शुरुआत, इंदौर-भोपाल सहित प्रमुख शहरों के विकास का ब्लूप्रिंट होगा तैयार

इंदौर। मध्य प्रदेश ग्रोथ कांक्लेव की हुई शुरुआत इंदौर में हुई है। इंदौर सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों के विकास का ब्लूप्रिंट इसमें तैयार होगा। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में आयोजित मप्र ग्रोथ कांक्लेव में प्रदेश व देश के 1500 से अधिक निवेशक, उद्योगपति एकत्रित हुए हैं। ‘नेक्स्ट होराइजन: बिल्डिंग सिटीज आफ टुमारो’ थीम पर आयोजित इस कांक्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होटल, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों के प्रमुख निवेशकों से संवाद करेंगे।

Advertisement

कांक्लेव में क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर पटेल शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा फ्रांस की रोपवे निर्माण करने वाली कंपनी डापलर मेयर इंडिया प्रालि के सीईओ प्रफुल्ल चौधरी कांक्लेव में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि उनकी कंपनी फिलहाल उज्जैन में देवास बस स्टैंड से महाकाल मंदिर तक केबल कार का निर्माण कर रही है। कंपनी के प्रतिनिधि इंदौर में प्रस्तावित केबल कार प्रोजेक्ट के निवेश की संभावना तलाशेंगे।

 

Advertisements