छोटे भाई ने बड़े भाई को चलाने के लिए दिया था मोबाइल, वापस मांगा तो बड़े भाई ने उसकी जान ही ले ली

हरदा। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मोबाइल दिया। लेकिन वापस देने का कहने पर बड़ा भाई आक्रोशित हो गया। उसने डंडे से छोटे भाई की पिटाई करना शुरू कर दिया। इसमें छोटे भाई की जान चली गई। वारदात के बाद बड़ा भाई मौके से फरार हो गया।

Advertisement

घटना हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मांदला की है। छीपाबड़ थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11.30 बजे राजा कोरकू पिता मन्नू ने अपने बड़े भाई राजू पिता मन्नू को मोबाइल चलाने के लिए दिया। इसके कुछ देर बाद मोबाइल वापस मांगा।

अंदरुनी चोट लगने से मौके पर ही हो गई छोटे भाई की मौत 

इससे राजू को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने छोटे भाई राजा की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। राजा को अंदरुनी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बड़ा भाई राजू फरार हो गया। बताया जा रहा कि मांदला निवासी मन्नू कोरकू के दोनों पुत्र राजू और राजा मजदूरी का काम करते थे। दोनों की शादी हो चुकी थी और मृतक राजा का एक बच्चा भी है। छीपाबड़ पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दिया है।

मोबाइल की बढ़ते उपयोग के प्रभाव भी आ रहे सामने 

मोबाइल के ज्यादा उपयोग के नुकसान भी सामने आ रहे हैं। बड़ो एवं बच्चों पर मोबाइल का ज्यादा उपयोग करने का बुरा असर भी देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से चिड़चिड़ापन आ रहा है। साथ अनिद्रा सहित आंखों से जुड़े रोग भी हो रहे हैं। साइबर सेल प्रभारी उमेश ठाकुर के अनुसार मोबाइल ज्यादा चलाने के बहुत नुकसान हैं। उन्होंने जरूरत के अनुसार मोबाइल का उपयोग करने की सलाह दी है।

Advertisements