हरदोई : युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

हरदोई : जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बहाउद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में रानी पुत्री स्वर्गीय सुरेश अपने भाई और दादी के साथ रहती थी, रानी के माता-पिता की मौत हो चुकी है, बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है.शुक्रवार को घर के अंदर कमरे में रानी ने छत के कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.परिजन कमरे में गए तो उन्हें फंदे से शव लटकता मिला, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया.

 

मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, राकेश कुमार, महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मामले को लेकर थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि परिजनों द्वारा किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements