कोरबा: बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन, कटघोरा-बिलासपुर हाईवे को किया जाम…प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची

कोरबा: जिले में लगातार जारी बिजली संकट के खिलाफ लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा. पाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मदनपुर के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से तंग आकर बिलासपुर–कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया. यह प्रदर्शन करीब आधे घंटे तक चला, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 6 दिनों से वे बिजली की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो सुधार हुआ और न ही विभाग ने कोई ठोस कदम उठाया.

Advertisement

मजबूर होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा. बाद में प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, समझाइश दी और तत्काल ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. केवल मदनपुर ही नहीं, जिले के अन्य इलाके जैसे कटघोरा शहर और दीया टेल अंदर भी बिजली संकट से जूझ रहे हैं. दिन में कई घंटों तक बिजली गुल रहती है, जिससे आमजन को पीने के पानी, घरेलू कार्यों और बच्चों की पढ़ाई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं दुकानदारों और लघु उद्योग संचालकों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की कार्यप्रणाली बेहद सुस्त है. बारिश के मौसम में भी विभाग की टीमें खराबियों को ठीक करने में न तो तत्परता दिखा रही हैं और न ही कोई जिम्मेदारी निभा रही हैं.

शिकायतें शासन तक, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं

कोरबा–कटघोरा क्षेत्र की चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर कई बार शासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई है. इससे लोगों में आक्रोश के साथ-साथ व्यवस्था को लेकर गहरी निराशा भी है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. अब देखना यह होगा कि प्रशासन व विद्युत विभाग कब तक इस गंभीर समस्या को गंभीरता से लेता है.

Advertisements