धमतरी: जंगल छोड़ भखारा अंचल के भेंडरा-रीवागहन गांव में विचरण कर रहा मखना हाथी, दहशत में ग्रामीण

कुरुद: धमतरी वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय एक मखना हाथी अब जंगल छोड़कर मैदानी इलाकों की ओर पहुंच गया है. यह हाथी महानदी पार करते हुए दर्जनभर गांवों से गुजरता हुआ रीवागहन और भेंडरा इलाके तक पहुंच गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी की सतत निगरानी कर रही है. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा के मद्देनज़र खेतों की ओर न जाएं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह वही हाथी है, जो कुछ दिन पहले लीलर गांव में एक ग्रामीण की जान ले चुका है. करीब चार–पांच दिनों से यह मखना हाथी लीलर और मथुराडीह के जंगलों में विचरण कर रहा था. अब यह हाथी खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचाते हुए रीवागहन क्षेत्र तक पहुंच चुका है.

गौरतलब है कि जंगल क्षेत्र से रीवागहन की दूरी 20 किलोमीटर से भी अधिक है. हाथी के लगातार मूवमेंट से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. वन विभाग द्वारा इलाके में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है और हाथी को वापस जंगल की ओर ले जाने के प्रयास जारी हैं.

Advertisements