डीडवाना में जिला न्यायालय की विधिवत शुरुआत, पहले जिला न्यायाधीश अनिल बेनीवाल ने किया पदभार ग्रहण
न्यायिक व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव, अब नहीं जाना पड़ेगा मेड़ता सिटी
डीडवाना – कुचामन जिले में आज गुरुवार से विधिवत रूप से जिला एवं सेशन न्यायालय की शुरुआत हो गई है। राज्य सरकार की ओर से 3 जून को डीडवाना-कुचामन को जिला घोषित किए जाने के बाद आज पहली बार जिला न्यायालय ने कार्य करना शुरू किया। इस मौके पर वरिष्ठ न्यायाधीश अनिल बेनीवाल ने डीडवाना के प्रथम जिला एवं सेशन न्यायाधीश के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया.
पदभार संभालते ही न्यायाधीश बेनीवाल ने न्यायालय परिसर का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एडीजे कोर्ट, मुंसिफ कोर्ट तथा एसीजेएम कोर्ट का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीजीएम महावीर चारण, एडीजे राकेश कुमार गजरा और मुंसिफ न्यायाधीश पंकज तिवाड़ी भी उनके साथ मौजूद रहे.
न्यायाधीश बेनीवाल ने सभी न्यायिक कर्मचारियों से मुलाकात की और न्यायालय संचालन में सहयोग की अपील की। इसके साथ ही डीडवाना बार संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और न्यायिक क्षेत्र में इस ऐतिहासिक पहल का स्वागत करते हुए भविष्य में सहयोग का भरोसा दिलाया.
डीडवाना में जिला न्यायालय की शुरुआत से क्षेत्र के अधिवक्ताओं और आमजन में खुशी की लहर है। वर्षों से लंबित मांग अब पूरी हो गई है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी.
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र माथुर ने कहा,
“डीडवाना जिला बनने के साथ ही न्यायिक ढांचे की स्थापना से क्षेत्र में प्रशासनिक और कानूनी सुविधा का विस्तार हुआ है। यह निर्णय जनहित में मील का पत्थर साबित होगा.”
अपार लोक अभियोजक महावीर चतुर्वेदी ने कहा,
“जिला न्यायालय की स्थापना से न्यायिक प्रक्रिया अब अधिक प्रभावशाली और सुलभ होगी। यह स्थानीय लोगों को सस्ता और शीघ्र न्याय उपलब्ध करवाने में सहायक होगा.”
वरिष्ठ अधिवक्ता युनूस सलीम ने कहा,
“यह क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। पहले लोगों को छोटे-छोटे मामलों के लिए 100 किलोमीटर दूर मेड़ता सिटी जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। अब डीडवाना में ही न्याय मिल सकेगा, इसके लिए हम राज्य सरकार के आभारी हैं.”
वरिष्ठ नागरिक सुरेश वर्मा ने कहा,
“हम लंबे समय से इस न्यायालय की मांग कर रहे थे.सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए डीडवाना में जिला न्यायालय की स्थापना कर आमजन को बड़ी राहत दी है। हम इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं.”
डीडवाना में जिला न्यायालय के आरंभ के साथ ही न्यायिक प्रक्रिया अब और अधिक सुलभ हो गई है.इससे न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता और गति दोनों बढ़ेगी, साथ ही लोगों को अपने क्षेत्र में ही न्याय प्राप्त करने की सुविधा मिल सकेगी.