राधिका के करियर पर ढाई करोड़ से ज्यादा खर्च, सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट… ‘हत्यारे’ पिता की ‘तानों’ वाली थ्योरी पर क्यों शक

गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना में स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके पिता दीपक यादव ने तीन गोलियां मारकर कर दी. यह वारदात सेक्टर-57 स्थित उनके घर में हुई. सूत्रों के मुताबिक, वारदात वाले दिन राधिका जब किचन में खाना बना रही थी, तब दीपक ने पीछे से तीन गोलियां चलाईं. एक गोली लोअर बैक में और दो गोलियां चेस्ट में लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है. SHO विनोद कुमार ने बताया कि हथियार बरामद करना बाकी है. आरोपी ने गांव वालों के तानों को हत्या की वजह बताया है, लेकिन कोई लव एंगल या ऑनर किलिंग का मामला नहीं है.

पुलिस को आरोपी की कहानी पर शक है. जांच में सामने आया है कि दीपक यादव की सालाना आमदनी लाखों में थी. वह ब्रोकर बिजनेस से 15 लाख रुपये सालाना कमाता था और किराए से भी हर महीने 5 से 10 लाख रुपये तक की कमाई होती थी. बताया जा रहा है कि  गांव में कुछ लोगों ने दीपक से कहा था कि उसकी बेटी मनमर्जी करती है और वह एक अच्छा पिता नहीं है. इसके बाद दीपक ने कई बार राधिका से उसकी टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने इंकार कर दिया था.

दीपक ने बेटी के करियर पर ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे. राधिका को महंगे टेनिस रैकेट, स्पोर्ट्स गियर और विदेश में ट्रेनिंग तक दिलवाई गई थी. राधिका पिछले दो साल से चोट के कारण टेनिस से दूर थी और अब वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की दिशा में काम कर रही थी.

सोशल मीडिया, रिश्तों और दोस्तों की जांच में जुटी पुलिस

राधिका फिटनेस, टेनिस और रील्स बनाती थी, जिसमें मां भी साथ देती थीं.  लेकिन पिता को उसका यह झुकाव पसंद नहीं था. अब पुलिस सोशल मीडिया, रिश्तों और दोस्तों की जांच कर असली मकसद तलाश रही है. अब पुलिस सोशल मीडिया एक्टिविटी, दोस्त और परिवार के रिश्तों की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं हत्या के पीछे कोई और गहरी वजह तो नहीं.

इस घटना पर एसीपी यशवंत ने बताया कि राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स किसने डिलीट किए इसकी जांच जारी है.  राधिका हर काम परिवार से पूछकर करती थी. पिता को हर जगह से बेटी की कमाई खाने के ताने मिलते थे. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. अंतिम संस्कार के बाद इन्वेस्टीगेशन में नए पहलू शामिल किए जाएंगे.

Advertisements