इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन कसी हुई बॉलिंग की थी. पहले दिन इंग्लैंड ने 83 ओवर में 251 रन बनाए और उसके चार विकेट गिरे. इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैक्कुलम की कोचिंग में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है, लेकिन पहले दिन का खेल में उसके बल्लेबाज टुकटुक बैटिंग करने नजर आए.
पहले दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई, जब विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल करवा बैठे. बुमराह की दिशाहीन गेंद को कलेक्ट करने के चक्कर में पंत को ये चोट लगी. इंजरी के बाद पंत ने कुछ मिनट जरूर विकेटकीपिंग की, लेकिन फिर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने निभाई.
दूसरे दिन भी कीपिंग नहीं कर रहे ऋषभ
ऋषभ पंत इंजरी के चलते दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. बीसीसीआई ने इसे लेकर अपडेट दिया है. इसमें कहा गया है, ‘ऋषभ पंत अपनी बाईं हाथ की तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. दूसरे दिन भी ध्रुव जुरेल कीपिंग करना जारी रखेंगे.’
अब फैन्स के मन में सवाल है कि ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं, लेकिन क्या वो बल्लेबाजी कर सकते हैं. तो इसका जवाब है- नहीं. जुरेल फील्डिंग सबस्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे हैं. वह विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मौजूदा नियमों के अनुसार केवल कन्कशन सब्स्टीट्यूट ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकता है. चूंकि पंत को चोट सिर या आंख पर नहीं लगी है, ऐसे में उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
हाल ही में आईसीसी ने ‘परमानेंट इंजरी सब्स्टीट्यूट’ नियम को पेश किया था. इसके तहत चोटिल होने पर किसी खिलाड़ी को पूरी तरह रिप्लेस किया जा सकता है. लेकिन ये नियम आईसीसी ने केवल घरेलू क्रिकेट के लिए लाया है, जो अक्टूबर से लागू होगा. अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह नियम फिलहाल लागू नहीं होदा.
ऋषभ पंत मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. पंत ने लीड्स टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाया था. वहीं एजेबस्टन टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में भी वो अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे थे. अगर पंत बैटिंग नहीं कर पाते हैं, तो भारत को बड़ा झटका लग सकता है. अब देखना होगा कि पंत भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट मैच में बैटिंग करते हैं या नहीं….