नारायणपुर: नक्सलियों की सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाले अबूझमाड़ में अब माओवादियों के किले को सेंध लग रही है. सुरक्षाबलों के नक्सल ऑपरेशन का असर अब नक्सलियों की एरिया कमेटियों पर पड़ रहा है. पहली बार अबूझमाड़ में नक्सलियों की कुतुल एरिया कमेटी को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को कुल 22 इनामी नक्सलियों ने नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया के सामने सरेंडर किया है. इस पर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने कहा है कि यह शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और पुलिस की जनसंपर्क रणनीति की सफलता को दर्शाता है.
37 लाख से ज्यादा के इनामी नक्सलियों का सरेंडर: सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कुल 37 लाख रुपये से ज्यादा के इनामी नक्सली है. कुल 14 पुरुष माओवादियों और 8 महिला माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. इसमें सबसे प्रमुख कुतुल एरिया कमेटी का सचिव और उसकी पत्नी है. 8 लाख रुपये का इनामी कुतुल एरिया कमेटी सचिव सुखलाल कुंजाम और उसकी पत्नी हिड़मे कुंजाम ने हथियार
सरेंडर नक्सलियों की पूरी जानकारी: जिन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है. उनके बारे में नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकांश नक्सली कुतुल एरिया कमेटी के तहत कार्य करते थे. वे अबूझमाड़ में सबसे ज्यादा सक्रिय थे.
सुखलाल कुंजाम उर्फ मानकू के ऊपर 8 लाख का इनाम था. वह कुतुल एरिया कमेटी सचिव (DVCM) था. वह बीते पिछले 14 वर्षों से सक्रिय रहा है. इरकभट्टी कैंप पर ग्रेनेड हमला सहित कई घटनाओं में सुखलाल कुंजाम शामिल रहा है. जबकि उसकी पत्नी हिड़में कुंजाम के ऊपर कुल 5 लाख रुपये का इनाम था. वह नक्सलियों के माड़ डिवीजन की सप्लाई टीम एसीएम टीम की सदस्य थी.- रॉबिनसन गुड़िया, एसपी, नारायणपुर
सरेंडर करने वाले अन्य नक्सलियों की लिस्ट: नक्सल दंपति सुखलाल कुंजाम और हिड़में कुंजाम के अलावा जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उनकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है.