लखीमपुर खीरी : युवक ने देवी-देवताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, हिंदू संगठनों में आक्रोश, रासुका लगाने की मांग

लखीमपुर खीरी : जिले में देवी-देवताओं व राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी पर रासुका लगाने की मांग की गई है.शुक्रवार को हिंदू संगठनों के साथ अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

 

लखीमपुर खीरी में एक युवक ने देवी-देवताओं व राम मंदिर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे लोगों में आक्रोश है.शुक्रवार को तहसील परिसर में हिंदू संगठनों के साथ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया.एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और आरोपी के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की.

 

 

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के शेखनपुरवा गांव निवासी मुशीर अहमद ने सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं, राम मंदिर व आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.मामले में एफआईआर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदू संगठनों के साथ अधिवक्ताओं नें तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोपी के विरुद्ध रासुका लगाने की मांग की है। साथ ही आरोपी के पिता कोटेदार मुजम्मिल का कोटा भी निरस्त करने की मांग करते हुए एसडीएम शशिकांत मणि को ज्ञापन सौंपा.

 

भाजपा नेता अधिवक्ता कन्हैया वाजपेयी, अखिलेश मिश्रा ने कहा कि देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट कर समाजविरोधी तत्वों द्वारा माहौल भड़काने की साजिश रची जा रही है। एसडीएम शशिकांत मणि ने ज्ञापन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर रामनरेश साहू, रमेश रस्तोगी, बृजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे.

थाने में बने अपराधियों की पैरवी करने वालों का रजिस्टर

अधिवक्ताओं और हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम शशिकांत मणि और सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने मांग करते हुए कहा कि थाने में आगंतुक रजिस्टर के अलावा अपराधियों की पैरवी करने वाले लोगों का भी रजिस्टर बनाया जाए.ताकि सफेदपोश संगठित अपराधी बेनकाब हो सके.

Advertisements