मऊगंज : श्रावण मास की शुरुआत मऊगंज के ऐतिहासिक एवं पौराणिक देवतालाब शिव मंदिर में श्रद्धा और आस्था के माहौल के साथ हुई। सोमवार को सुबह से ही ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा.भारी बारिश के बावजूद दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे.
श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि, देश के कल्याण और रोगमुक्ति की कामना की। मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन हुआ, जिसमें मुंडन संस्कार, कर्ण छेदन और सत्यनारायण कथा जैसे आयोजन श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति से भरते रहे। भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल में महाप्रसाद भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
श्रावण मास के पहले सोमवार को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई। सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवान तैनात रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नईगढ़ी, मऊगज और रीवा मार्ग पर विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई थी.
इस पावन अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
श्रावण मास के पहले ही दिन देवतालाब शिवधाम में उमड़े श्रद्धा के इस अद्भुत दृश्य ने लोगों के मन को भक्ति भाव से भर दिया.