कटनी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, मौके पर ही मौत…चालक फरार

कटनी: जिले के कुठला थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अमराडार मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और ट्रक को जप्त कर लिया है. कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के अनुसार, ट्रक (क्रमांक MP 21 H 1596) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक (क्रमांक MP 35 MG 3106) में सवार युवकों को टक्कर मारी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक सभी युवक रोहनिया शाहनगर निवासी थे, जो कटनी से अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements