अब दुकान जाने की नो झंझट! घर बैठे शुभम के मार्ट के मोबाइल ऐप से शॉपिंग करने पर मिलेगी खास छूट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अब खरीदारी और भी आसान और फायदेमंद हो गई है। अगर आप अपने काम में काफी बिजी रहते हैं और स्टोर नहीं जा सकते, तो शुभम के मार्ट आपके लिए शानदार सुविधा लाया है। आपके लिए घर बैठे आसान खरीदारी का जबरदस्त विकल्प लेकर आया है। अब आप शुभम के मार्ट के मोबाइल ऐप से घर बैठ खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही ऐप से खरीदारी करने पर आपको स्टोर से भी सस्ते दामों और शानदार ऑफर के साथ प्रोडक्ट्स मिलेंगे।

Advertisement

शुभम के मार्ट ने अपना नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो एंड्रॉयड और एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। अब आप इस ऐप के जरिए घर बैठे खरीदारी कर सकते हैं और स्टोर से भी कम दाम पर सामान घर बैठे मंगा सकते हैं।

इसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स एप स्टोर पर जाकर शुभम के मार्ट का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, स्मार्ट बनिए, ऐप डाउनलोड कीजिए और बचत के साथ खरीदारी कीजिए।

ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.shubhamkmart.shubhamkmartecom

https://apps.apple.com/in/app/skm-shubham-k-mart/id6741318832

Advertisements