IND vs ENG: गेंद की शेप को लेकर लॉर्ड्स में हंगामा, अंपायर पर भड़के कप्तान शुभमन ग‍िल… मोहम्मद स‍िराज भी तमतमाए

भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ब्लॉकबस्टर टेस्ट मैच जारी है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जो रूट शतक जड़ने में कामयाब रहे. रूट के टेस्ट करियर का ये 37वां शतक रहा.

Advertisement

इस मुकाबले के दूसरे दिन (11 जुलाई) मैदान पर हंगामा देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ी ड्यूक्स गेंद की शेप से नाखुश थे और अंपायर से इसे लेकर शिकायत की. यह पूरा वाकया इंग्लैंड की पारी के 91वें ओवर में हुआ. चूंकि 80 ओवर के बाद भारतीय टीम ने नई गेंद ली थी, ऐसे में नई गेंद सिर्फ 10 ओवर पुरानी थी. हालांकि इसके बावजूद गेंद की शेप सही नहीं थी.

अंपायर ने गेंद को जांचने के लिए ‘रिंग टेस्ट’ किया. लेकिन गेंद उस रिंग से नहीं निकली, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि गेंद खराब हो गई है. इसके बाद नई गेंद मंगवाई गई, लेकिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल को वो भी पसंद नहीं आई. वो अंपायर से जोरदार बातचीत करते दिखे.

शुभमन गिल जब अंपायर से बात कर रहे थे तो वे काफी गुस्से में लग रहे थे. हालांकि अंपायर ने उनकी दलीलों को खारिज कर दिया. स्टम्प माइक पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आवाज भी सुनाई दी. सिराज कहते हैं, ‘ये 10 ओवर पुरानी गेंद है? सच में?’ भारतीय खिलाड़ियों के लगातार अनुरोध के बाद अंपायर ने 99वें ओवर में गेंद को एक बार फिर से बदलने का फैसला किया.

shubman gill
आकाश दीप और शुभमन गिल अंपायर के साथ, फोटो: Getty Images

जो रूट को पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया. ये 11वीं बार है जब जो रूट टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने हैं. रूट बुमराह के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 28.27 के एवरेज से 311 रन बना पाए हैं. इससे पता चलता है कि बुमराह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पर किस कदर हावी रहे हैं.

रूट vs बुमराह (टेस्ट में)
रन: 311
गेंद: 612
आउट: 11
औसत: 28.27

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 336 रनों से जीत हासिल की.

Advertisements