ओडिशा के रायगड़ा जिले के कंजामाझिरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़े को समाज के खिलाफ जाकर शादी करने की सजा के तौर पर बैलों की तरह जोतकर खेत में हल खिंचवाया गया. यह शर्मनाक घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे राज्य में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, युवक और युवती ने हाल ही में शादी की थी. बताया जा रहा है कि युवक, युवती का चाचा लगता है और यह रिश्ता गांव की पारंपरिक मान्यताओं के खिलाफ माना जाता है. इस रिश्ते को वर्जित मानते हुए गांव वालों ने इन्हें सजा देने की ठानी.
प्रेम विवाह करने वाले कपल को ग्रामीणों ने सजा
गांव के लोगों ने बांस और लकड़ियों से बना एक जुआ उनके कंधों पर बांध दिया, जो आमतौर पर बैलों के लिए खेत जोतने में इस्तेमाल होता है. फिर दोनों को सबके सामने खेत में हल खिंचवाने पर मजबूर किया गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों में से किसी ने भी उन्हें नहीं रोका, बल्कि तमाशबीन बने रहे.
सजा देने के बाद प्रेमी जोड़े का मंदिर में शुद्धिकरण कराया
इतना ही नहीं, इस अपमानजनक सजा के बाद जोड़े को गांव के मंदिर में ले जाकर शुद्धिकरण की रस्में भी करवाई गईं. इस मामले पर पुलिस निरीक्षक ने कहा कि हमें वायरल वीडियो की सूचना मिली है. हमारी टीम मौके पर जा रही है. फिलहाल थाने में इस बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.