अपहरण कर पहले निर्वस्त्र किया, फिर कराया ‘गंदा काम’… मुंबई में कर्ज वसूली के नाम पर दो लड़कों संग दरिंदगी

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां उधार के पैसे वापस नहीं मिलने पर चार लोगों ने दो लड़कों के साथ हैवानियत का ऐसा खेल खेला, जिसने हर किसी को झकझोर दिया. दोनों पीड़ित लड़कों को पहले अगवा किया गया, फिर कार में बंधक बनाकर उन्हें निर्वस्त्र कर दिया गया.

Advertisement

इसके बाद उनको आपस में ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया गया. इस वारदात का वीडियो भी बनाया गया. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप गोस्वामी उर्फ ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके तीन साथी धीरज, पंजुभाई गोस्वामी और भरत फरार बताए जा रहे हैं. एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की जांच के साथ फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़कों में से एक नाबालिग की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को दिलीप गोस्वामी 19 वर्षीय पीड़ित युवक को पहले अपने झांसे में लिया, फिर दोनों लड़कों को कार में जबरन बैठाकर अपने साथ पुणे ले गया.

इस दौरान कार में ही दिलीप के तीनों दोस्त धीरज, पंजुभाई और भरत ने दोनों लड़कों पर हमला शुरू कर दिया. उनके साथ बेल्ट और लात-घूंसों से मारपीट की गई. दोनों लड़के चीखते रहे, लेकिन उन दरिंदों को जरा भी दया नहीं आई. वो उनको लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

इसके बाद दोनों लड़कों को पुणे से वापस लाकर दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर इलाके में एक घर में बंद किया गया. वहां चारों आरोपियों ने उनको फिर से पीटा और उनको आपस में ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर किया. आरोपी उन पर बार-बार चिल्लाकर वीडियो बनाते रहे.

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित लड़कों को धमकी दी कि यदि उन्होंने उनका पैसा नहीं लौटाया, तो वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके वायरल कर देंगे. मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुके दोनों लड़के बुरी तरह डर गए और उन्होंने बहुत जल्द पैसे लौटाने का वादा किया, तब उनको वहां से जाने दिया गया.

पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. धीरज, पंजुभाई और भरतकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. उनके खिलाफ अपहरण, आपराधिक धमकी, यौन शोषण, पॉक्सो और आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पीड़ित लड़कों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां इलाज के साथ उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है. दोनों की मानसिक स्थिति बेहद नाजुक है. उन्हें बार-बार दौरे पड़ रहे हैं. वे दोनों सदमे में है.

उन्होंने बताया, ”यह मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है. सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. हम बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेंगे. आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट फाइल करके कोर्ट से सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.” फिलहाल पुलिस जांच जारी है.

 

 

 

 

Advertisements