मिर्जापुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक की मौत, गांव में शोक की लहर

मिर्जापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय पशुपालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.जानकारी के अनुसार, हथेड़ा गांव निवासी चिंतामणि पाल बारिश के बीच अपने घर से लगभग दो सौ मीटर दूर हाते में बंधी भेड़ों को चराने गए थे.

Advertisement

इसी दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजन तत्काल चिंतामणि पाल को निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर पहुंचे, जहां चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को सीधे घर ले गए. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है.

Advertisements