राजस्थान: पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स-हथियार तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दुबई में बैठे मास्टरमाइंड असगर अली के खिलाफ लुक आउट नोटिस की तैयारी

डीडवाना-कुचामन: जिला पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस नेटवर्क का सरगना असगर अली वर्तमान में दुबई में रहकर पूरे रैकेट का संचालन कर रहा है. पुलिस ने अब भारत सरकार से उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि इस नेटवर्क के चार सदस्यों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ और अवैध हथियार बरामद किए हैं. इस दौरान दुबई और पाकिस्तान से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी उजागर हुए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की मोबाइल चैट्स की जांच में पाकिस्तानी नागरिकों से संपर्क और वित्तीय लेनदेन के प्रमाण मिले हैं, जिससे इस रैकेट के सीमापार नेटवर्क का खुलासा हुआ है. एसपी मीणा ने बताया कि मुख्य सरगना असगर अली, जो डीडवाना के शेरानी आबाद गांव का निवासी है, दुबई से पूरे गिरोह को ऑपरेट करता है. आरोपी इलियास की निशानदेही पर पुलिस ने एक विदेशी पिस्टल, दो मैगजीन और जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं. यह साफ संकेत है कि यह गिरोह न केवल ड्रग्स बल्कि हथियारों की भी संगठित तस्करी करता था.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम लुक आउट नोटिस के ज़रिए असगर अली को इंटरपोल या अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से जल्द भारत लाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक इस गिरोह की जड़ें पूरी तरह खत्म नहीं हो जातीं.

यह मामला एक बार फिर यह दर्शाता है कि सीमापार से होने वाली तस्करी अब डिजिटल माध्यम और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए संचालित की जा रही है. हालांकि, डीडवाना-कुचामन पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई ने इस खतरनाक गिरोह को बड़ा झटका दिया है.

Advertisements