मिर्जापुर: मझियार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 7 भेड़ों की मौत, चरवाहा भी झुलसा…अस्पताल में भर्ती

मिर्जापुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मझियार गांव में शुक्रवार शाम तेज गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बिजली की चपेट में आने से 7 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 भेड़ें झुलस गईं. हादसे में एक चरवाहा भी घायल हुआ है. जानकारी के अनुसार, मझियार गांव निवासी 35 वर्षीय पशुपालक मिथिलेश पाल (पुत्र स्व. राम आधार पाल) शुक्रवार को अपनी भेड़ों को सिवान की ओर चराने ले गया था.

Advertisement

इसी दौरान मौसम अचानक खराब हुआ और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी. हादसे में 7 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य झुलस गईं. बिजली की चपेट में आने से मिथिलेश पाल भी झुलस गया, जिसे परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए लहंगपुर के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसका उपचार जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान पति रामबली गुप्ता मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति से उपजिलाधिकारी व तहसीलदार, लालगंज को अवगत कराया. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित पशुपालक को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Advertisements