फतेहपुर: जिले के ग्राम दामोदरपुर में एक महिला के पांच बच्चों को घर में छोड़कर अपने प्रेमी के साथ अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है और परिजन महिला की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, दामोदरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करता है. घर पर उसकी पत्नी और बच्चे रह रहे थे. इसी दौरान गांव के एक युवक से उसकी भाभी के प्रेम संबंध होने की बात सामने आई.
परिजनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद महिला अचानक घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जबकि उसके पांच मासूम बच्चे घर में अकेले रह गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने खखरेडू थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं लग सका. इससे आहत होकर महिला के देवर ने क्षेत्राधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत की और महिला की शीघ्र तलाश कराने की मांग की है.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम के साथ-साथ सर्विलांस टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है. जल्द ही महिला का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना ने पूरे जनपद में लोगों का ध्यान खींचा है. महिला का इस तरह पांच बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.