फतेहपुर: 5 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हुई महिला, पति विदेश में करता है मजदूरी…पुलिस तलाश में जुटी

फतेहपुर: जिले के ग्राम दामोदरपुर में एक महिला के पांच बच्चों को घर में छोड़कर अपने प्रेमी के साथ अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है और परिजन महिला की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, दामोदरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करता है. घर पर उसकी पत्नी और बच्चे रह रहे थे. इसी दौरान गांव के एक युवक से उसकी भाभी के प्रेम संबंध होने की बात सामने आई.

Advertisement

परिजनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद महिला अचानक घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जबकि उसके पांच मासूम बच्चे घर में अकेले रह गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने खखरेडू थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं लग सका. इससे आहत होकर महिला के देवर ने क्षेत्राधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत की और महिला की शीघ्र तलाश कराने की मांग की है.

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम के साथ-साथ सर्विलांस टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है. जल्द ही महिला का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना ने पूरे जनपद में लोगों का ध्यान खींचा है. महिला का इस तरह पांच बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements