अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक सावन झूला मेला प्रारंभ हो गया है. मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए रेलवे ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुनील वर्मा शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे और रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
डीआरएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रेनों के संचालन और भीड़ प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा की. बैठक में कमिश्नर गौरव दयाल, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौजूद रहे. डीआरएम सुनील वर्मा ने बताया कि अयोध्या में त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे ट्रेनों के सुचारू संचालन में चुनौतियां आती हैं. इन्हें दूर करने के लिए रेलवे राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करता है.
उन्होंने बताया कि सावन मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
गौरतलब है कि राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भी रेलवे ने अपनी तैयारियों से लाखों श्रद्धालुओं के आवागमन को सहज बनाया था. डीआरएम ने विश्वास जताया कि सावन झूला मेले में भी रेलवे अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएगा.