गोंडा पहुंचे सीएम योगी, दिवंगत राजा आनंद सिंह को दी श्रद्धांजलि…परिवार को बंधाया ढांढस

गोंडा: यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मनकापुर स्टेट के राजा आनंद सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोंडा पहुंचे. उन्होंने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के मनकापुर कोट स्थित आवास पर पहुंचकर दिवंगत राजा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी. सीएम करीब 40 मिनट तक परिवार के बीच रहे.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिन्‍हें ‘यूपी का टाइगर’ कहकर पुकारती थीं, वही राजा आनंद सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. 87 वर्ष की उम्र में बीते रविवार को लखनऊ में उनका निधन हो गया था. राजा साहब चार बार गोंडा से सांसद, विधायक और कृषि मंत्री रहे. कांग्रेस शासनकाल में उनकी सियासी पकड़ इतनी मजबूत थी कि टिकट वितरण से लेकर सत्ता में भागीदारी तक उनकी अहम भूमिका होती थी.

मुख्यमंत्री की इस शोक यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, विधायक प्रेम नारायण पांडे, प्रभात वर्मा, अजय कुमार सिंह, बावन सिंह, रमापति शास्त्री और राम प्रताप वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. राजा आनंद सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें आखिरी विदाई दी.

Advertisements
Advertisement