सागर: बच्चों की छुट्टी के बाद हुआ बड़ा हादसा, स्कूल भवन का प्लास्टर गिरने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल

सागर: जिले के मैनवार गांव स्थित एक माध्यमिक शाला में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब स्कूल भवन की छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया. इस हादसे में शिक्षक सीताराम पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शाम करीब 4:30 बजे की है.

Advertisement

बताया गया कि भारी बारिश के चलते स्कूल भवन की छत का फर्शी पत्थर और मटेरियल अचानक नीचे गिर गया, जो कक्षा में बैठे शिक्षक के ऊपर आ गिरा. हादसे में शिक्षक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. गनीमत यह रही कि घटना के समय बारिश के कारण छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम थी. शिक्षक द्वारा बच्चों की छुट्टी किए जाने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई स्कूल भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है. ऐसे में पुराने और कमजोर भवनों से जुड़े हादसों की आशंका लगातार बनी हुई है. प्रशासन से मांग की गई है कि जर्जर स्कूल भवनों की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो.

Advertisements