समस्तीपुर: इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्रों के लिए भव्य सम्मान समारोह आयोजित, राज्य में 6वीं रैंक लाने वाली कशिश भारती समेत कई प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय स्थित मेन बाजार, काली स्थान में संचालित इंटरमीडिएट (कॉमर्स संकाय) परीक्षा 2024-25 में सफल हुए छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक सुधीर कुमार चौधरी ने की, जबकि संचालन अंग्रेजी शिक्षक गुरुदेव कुमार पटेल उर्फ जी.के.पी. ने किया.

Advertisement

मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडलाधिकारी किशन कुमार, अपर निर्वाचन पदाधिकारी रविरंजन कुमार, विधान परिषद सदस्य तरुण कुमार, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, समस्तीपुर के उप प्रमुख रामकुमार सिंह समेत शिक्षा एवं समाज से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इसके बाद करियर वर्ल्ड के संस्थापक स्वर्गीय कमल किशोर चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा इंटरमीडिएट 2025 की टॉपर कशिश भारती, जिन्होंने पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया. उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा गया.

साथ ही अच्छे अंक लाने वाले अन्य प्रतिभावान छात्रों सृष्टि साहू, नाजरीन खातून, रिया, खुशी, आकृति, पिंकी, सिमरन, निधि, जया लक्ष्मी, तन्नु प्रिया, पूजा सोनी, आशीर्वाद, ओवैस, कृष सोनी, सुमित कुमार, हिमांशु व मनोहर को भी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें पहला स्थान ऋषभ, अनन्या और रवि की टीम ने हासिल किया. दूसरे स्थान पर नितिन, अंजलि और अभिषेक की टीम रही, जबकि तीसरा स्थान वंशिका, वृंद बिहारी और आनंद की टीम को मिला. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुस्तकें व मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया.

इस मौके पर शिक्षाविद प्रो. प्रेम झा, युवा समाजसेवी संजीव प्रकाश, चित्रकार मोहम्मद सुलेमान, पूर्व शिक्षक विश्वनाथ कुंवर सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे. सभी ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Advertisements