कमोडिटी और शेयर मार्केट के लिए बाजार में एक ट्रेंड की बात खूब होती है, कि जब-जब शेयर बाजार धड़ाम होता है. तब-तब सोना-चांदी के दाम आसमान छूते हैं. या फिर गोल्ड और सिल्वर मजबूत होता है तो मार्केट पर दबाव देखने को मिलता है. वैसा ही ठीक आज देखने को मिल रहा है. घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक जहां करीब 700 अंकों का गोता लगाते हुए बंद हुआ. वहीं, दूसरी ओर चांदी 1 लाख 10 हजार के आंकड़े को पार गई है. सोना भी 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है.
गुड रिटर्न्स पर 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड देश की राजधानी में आज 600 रुपये की तेजी के साथ 99,150 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 22 कैरट गोल्ड भी 550 रुपये की तेजी के साथ 90,900 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, राजधानी में सिल्वर ने नया रिकॉर्ड बनाया है. चांदी 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1 लाख 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गई है. अभी दिल्ली में सिल्वर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है
जहां एक ओर गुड रिटर्न्स पर गोल्ड और सिल्वर के दामों में तेजी देखी जा रही है. इसके इतर वायदा बाजार में भी सोने और चांदी के दाम रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. 5 अगस्त को एक्सपायर होने वाला गोल्ड कॉन्ट्रेक्ट एक ही दिन में करीब 1,000 रुपये की तेजी के साथ 97612 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, अगर चांदी की बात करें तो उसमें भी रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है. 5 सितंबर 2025 को खत्म हो रहे कॉन्ट्रैक्ट वाले सिल्वर का दाम एक ही दिन करीब 2.5 प्रतिशत बढ़ गया. एमसीएक्स पर चांदी आज 2777 रुपये की तेजी के साथ 111900 रुपये प्रति किलोग्राम कारोबार कर रही है.
मुंबई में गोल्ड सिल्वर के दाम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 600 रुपये की तेजी के साथ 99,000 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, मुंबई में भी दिल्ली की तरह ही चांदी 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1 लाख 11 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड क
रही है.