उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार को एक प्रशिक्षु महिला आरक्षी (सिपाही) ने बैरक के बाथरूम में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया. कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिश्चन्द्र भी कन्नौज पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
अधिकारी ने बताया कि मृतक सिपाही रानू जादौन (23) एटा जिले की निवासी है. उन्होंने बताया कि रानू की इसी वर्ष पुलिस में भर्ती हुई और वह पुलिस लाइन कन्नौज में प्रशिक्षण ले रही थी. कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे पुलिस लाइन में प्रशिक्षु महिला आरक्षी रानू जादौन ने महिलाओं के लिए आरक्षित छात्रावास के शौचालय में दुपट्टा से फंदा बनाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. अधिकारी ने बताया कि महिला सिपाही को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मौके से कई चीजें मिली हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है.
मृतका के पास से मिले कई अहम सबूत- एसपी
वहीं इस मामले को लेकर एसपी विनोद कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, मृतका ने हॉस्टल के बाथरूम में फांसी लगाई है. एसपी ने बताया कि मृतका के पास से मिले कई अहम सबूत मिले हैं.
पिता बोले बेटी को परेशान करता था एक लड़का
कन्नौज पुलिस ने प्रेस नोट भी जारी किया है, जिसके अनुसार पुलिस लाइन कन्नौज में रिक्रूट महिला आरक्षी रानू जादोन के आत्महत्या मामले में अवगत कराना है कि मृतका रानू जादोन के पिता श्यामवीर सिंह द्वारा लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पुत्री को माधवनगर जलेसर एटा का लड़का देवेश उर्फ देबू पुत्र पदम सिंह उर्फ प्रेमपाल यादव परेशान करता था. पिता ने बताया कि वह लड़का उनकी पुत्री से नौकरी छोडने के लिये कहता था, जिस कारण उनकी पुत्री परेशान रहती थी, इसी कारण उसने आत्महत्या की है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का किया गठन
वहीं मृतका के पिता के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली कन्नौज में मु0अ0सं0 520/2025 धारा 108 बीएनएस बनाम देवेश उर्फ देबू उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया है. मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ASPHYXIA DUE TO ANTIMORTEM HANGING अंकित है.