डिलीवरी की डेट बताओ, उठवा लेंगे’, सीधी में सड़क मांगने पर BJP सांसद का बेतुका जवाब

मध्य प्रदेश के सीधी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला लीला साहू द्वारा सड़क की मांग किए जाने पर बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने हैरान कर देने वाला बयान दिया. उन्होंने सड़क बनाने का जवाब दिए बिना कहा कि डिलीवरी की डेट बता दो हम एक हफ्ते पहले उठवा लेंगे.

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत में सीधी से सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा, “गांव में बहुत सी महिलाएं होंगी जिनकी डिलीवरी हुई होगी, आजतक कोई ऐसी घटना हुई क्या. आज मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार है और जरूरत पड़े तो मरीज को एयरलिफ्ट करके ले जाते हैं और उसका इलाज करवाते हैं.”

‘डिलीवरी से पहले उठवा लेंगे’

उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास एंबुलेंस हैं, हमारे पास आशा कार्यकर्ता हैं, सारी सुविधाएं हैं. हम उनके लिए व्यवस्था करेंगे, इसमें चिंता की क्या बात है. अगर ऐसी कोई बात है तो आप (लीला साहू) अस्पताल में भर्ती हो जाओ. डिलीवरी की एक संभावित तारीख होती है हम उससे एक हफ्ते पहले उठवा लेंगे. उनकी इच्छा है तो अस्पताल में भर्ती हो जाएं हम सारी सुविधाएं देंगे.”

लीला साहू ने की थी सड़क की मांग

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी के एक गांव की महिला लीला साहू ने बीजेपी सांसद से सड़क बनवाने की मांग की. उन्होंने कहा, “जब सड़क बनाने की हिम्मत नहीं थी तो हमसे झूठा वादा क्यों किया. पहले बता दे थे कि हम नहीं बनवा पाएंगे तो हम बड़े नेता पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सड़क बनवा लेते. लीला साहू ने आगे कहा, जिस तरह किसान बारिश का इंतजार करता है उसी तरह हम और हमारे बच्चे सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं.”

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल पर लिखा गया, “सीधी की लीला साहू का सवाल और सत्ता की संवेदनहीनता देखिए. गर्भवती लीला साहू ने गांव में सड़क नहीं होने पर 1 साल पहले वीडियो बनाकर गुहार लगाई थी ‘सड़क बना दो’. सरकार ने कहा “बन जाएगी”, लेकिन आज तक नहीं बनी! अब फिर वीडियो बनाया जिस सांसद राजेश मिश्रा का बेशर्म जवाब आता है : चिंता मत करो, डिलिवरी डेट बताओ, हफ्ता पहले उठा लेंगे! सांसद जी, क्या गर्भवती महिला पार्सल है, जिसे उठा लेंगे?

 

Advertisements