सुहागरात से पहले लुटेरी दुल्हन को फरार करने की साजिश नाकाम, ग्रामीणों ने दोस्तों को पेड़ से बांधकर पीटा

जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल थाना क्षेत्र के भादवा गांव में सुहागरात की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शादी के बाद पहली ही रात लुटेरी दुल्हन के फरार होने की साजिश नाकाम हो गई, जब ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों को देख सतर्कता दिखाई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अजय कुमार नाम के युवक ने दिल्ली में ग्वालियर की रहने वाली एक लड़की से शादी की थी. इस शादी के लिए उसने एक बिचौलिए को 1.90 लाख रुपये दिए थे. शादी के बाद जब अजय अपनी दुल्हन को लेकर गांव लौटा, तो सबकुछ सामान्य लग रहा था.

लेकिन सुहागरात की रात गांव में कुछ अनजान युवकों की हलचल बढ़ गई. ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि ये सभी युवक दुल्हन के साथी थे और उसे भगाने आए थे. गैंग का मकसद दुल्हन को फरार करवा कर किसी नए युवक को फंसाना था.

ग्रामीणों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर जमकर धुनाई की और गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने पर रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने गैंग के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया है, लेकिन किसी भी पक्ष ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो शादी के नाम पर ठगी करता है.

Advertisements