अमेठी: बेटे की चाह में ओझा के पास जा रही महिला की बीच सड़क पर हुई डिलीवरी, जन्मी बेटी…हालत नाजुक

अमेठी: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की चाहत में झाड़-फूंक करवाने जा रही एक गर्भवती महिला की बीच सड़क पर ही डिलीवरी हो गई. आनन-फानन में महिला और नवजात को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, महिला की हालत फिलहाल ठीक है, लेकिन नवजात बच्ची अपरिपक्व (Pre-mature) होने के कारण उसे विशेष निगरानी में रखा गया है.

Advertisement

यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुसवापुर गांव की है. पास के बंदोईया गांव की रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ बेटे की लालसा में मुसवापुर के एक ओझा के पास झाड़-फूंक कराने जा रही थी. महिला पहले से ही चार बेटियों की मां है और इस बार बेटे की कामना में वह झाड़-फूंक का सहारा ले रही थी.

सुबह के वक्त महिला को अचानक पेट में तेज दर्द शुरू हुआ. परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय ओझा के पास ही ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में दर्द असहनीय होने पर बीच सड़क पर ही डिलीवरी हो गई. शोरगुल सुनकर आस-पास की महिलाएं मौके पर पहुंचीं और किसी तरह डिलीवरी कराई गई. महिला ने इस बार भी एक बेटी को जन्म दिया.

अस्पताल में भर्ती, बच्ची की हालत नाजुक

घटना के बाद महिला और नवजात को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीएचसी प्रभारी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि महिला का ससुराल मई गांव में और मायका बंदोईया में है. वह भूत-प्रेत के डर से झाड़-फूंक कराने मुसवापुर आई थी, जहां रास्ते में उसकी डिलीवरी हो गई. अभी बच्ची पूरी तरह से विकसित नहीं है, इसलिए उसे विशेष वार्ड में शिफ्ट किया गया है, जबकि मां की हालत स्थिर है. दोनों का उपचार जारी है.

Advertisements