Uttar Pradesh: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सभी विकास खण्डों में रैंकिंग खराब पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए सभी विकास खण्ड अधिकारी/एडीओ पंचायत को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अगर लगातार तीन बार रैंकिंग खराब पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सभी ग्राम पंचायतो से आवेदन कम पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों से एक से अधिक आवेदन आने चाहिए और ब्लॉक स्तर पर 01 जुलाई से अब तक कितने ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र आए इसकी विस्तृत जानकारी ली. साथ ही ग्राम पंचायत से केवल पात्र व्यक्तियो को ही लाभान्वित किया जाए, अगर किसी के कहने पर अपात्र व्यक्तियों को पात्र की क्षेणी में किया जाता है तो जांच में पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि 17 विकास खण्डों में कितने एडीओ पंचायत अधिकारी कार्यरत हैं इसकी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि एक एडीओ पंचायत अधिकारी को 02 से 03 ब्लाक का चार्ज सौंपा जाय. उन्होंने कहा कि 940 ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक आवेदन आना चाहिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की गूगल शिफ्ट बनाया जाए, उसमें सभी ग्राम पंचायत का नाम और दैनिक प्रगति रिपोर्ट दर्ज किया जाय. साथ ही विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन योजना के बारे में जानकारी ली, और ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा सत्यापन किया जाय, पात्र/अपात्र लाभार्थियों की सूची रिपोर्ट उपलब्ध कराए. मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब परिवार के लड़कियों की शादी ज्यादा से ज्यादा कराए. बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, समस्त बीडीओ, समस्त एडीओ पंचायत अधिकारी एवं अन्य अधिकरीगण उपस्थित रहे.
Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर डीएम के सख्त तेवर, रैंकिंग खराब हुई तो कार्रवाई तय

Advertisement
Advertisements