भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव(Mohan Yadav) 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे और मध्यप्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेंगे।
मुख्यमंत्री दुबई में इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। बैठक में मध्यप्रदेश की औद्योगिक तैयारियों और निवेश नीति को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। इसके अलावा लुलु इंटरनेशनल ग्रुप, लैंडमार्क ग्रुप और नखील ग्रुप जैसी अंतरराष्ट्रीय रिटेल व इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के प्रतिनिधियों से उच्चस्तरीय वार्ता होगी। इनमें लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउस, रिटेल चेन और अन्य निवेश विषयों पर चर्चा की जाएगी।
16 से 19 जुलाई तक स्पेन प्रवास
मुख्यमंत्री 16 से 19 जुलाई तक स्पेन प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान बार्सिलोना में स्पेन की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों और ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी में काम कर रहे निवेशकों से संवाद होगा। इसके साथ ही टेक्सटाइल, गारमेंट और डिजाइन सेक्टर की प्रमुख कंपनियों से भी चर्चा की जाएगी, जिससे पीएम मित्र पार्क, टेक्सटाइल ओडीओपी और वर्धमान जैसे टेक्सटाइल क्लस्टर्स को बढ़ावा मिल सके।
स्पेन यात्रा के दौरान पर्यटन और हेरिटेज हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर भी विशेष फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री दुबई और स्पेन में उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश की खूबियों से अवगत कराएंगे और निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
इंग्लैंड-जर्मनी से मिले 77,440 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इससे पहले 24 से 30 नवंबर 2024 के बीच इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा पर गए थे। इस दौरान “इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन एमपी” का आयोजन हुआ था, जिसमें निवेशकों ने 77,440 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए थे।
इसके अतिरिक्त, वे 28 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान दौरे पर भी रहे, जहां हेल्थ टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, यूनिवर्सिटी लिंकेज, इलेक्ट्रॉनिक्स और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक माहौल बना। इससे संबंधित कई परियोजनाएं अब धरातल पर उतर रही हैं। प्रदेश सरकार वर्ष 2025 को “उद्योग एवं रोजगार वर्ष” के रूप में मना रही है।