श्योपुर पुलिस ने इंटर स्टेट चोर को पकड़ा! राजस्थान से आकर एमपी में करता था चोरी, लोगों की डिमांड पर करता था बाइक चोरी

Madhya Pradesh: श्योपुर पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. जो खास तौर पर लोगों की डिमांड के हिसाब से बाइक चोरी करता था.बाइक चोर को श्योपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इस बाइक चोर को पुलिस ने हीरो होंडा स्पलेंडर की बाइक चोरी करने के 24 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है.पकड़ा गया बाइक चोर से पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस इस इंटर स्टेट चोर से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि इससे और भी चोरी की घटना का खुलासा हो सकता है.

Advertisement

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ऐसे में इन घटनाओं को रोकने के लिए एक टीम को भी तैयार किया गया है. जो लगातार बाइक चोरों की तलाश कर रहीं हैं. चोरों की निगरानी में लगी पुलिस टीम में श्योपुर शहर के नब्बन मार्केट में हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक चोरी करते हुए चोर को महज 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.जब पुलिस ने इंटर स्टेट चोर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कुलदीप पुत्र संतोष सिख सरदार उम्र 25 साल निवासी घमूदकी थाना सीकरी तहसील नागर जिला भरतपुर राजस्थान बताया. खास बात यह है पकड़ा गया चोर लोगों को उनके पसंद के हिसाब से ऑर्डर मिलने पर बाइक चोरी कर उनको बेच देता था.

एसडीओपी ने इंटर स्टेट बाइक चोर का खुलासा किया

एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने मामले का खुलासा कर बताया कि श्योपुर निवासी फरियादी बुरहानुद्दिन पुत्र अहमद अली ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बह अपने दामाद हंसन के घर के आगे बाइक खड़ी करके उसके घर के अंदर चला गय.जब करीब 1घंटे बाद दामाद के घर से अपने घर के लिए निकला तो उसकी बाइक मौके पर नहीं मिली. उसके बाद फरियादी ने अपने दामाद के साथ कोतवाली थाने में पहुंचकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में बिना देरी किए बिना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया. और अज्ञात चोर की मुखबिर की सूचना पर पहचान कर बाइक चोर की लोकेशन प्राप्त की तो पुलिस को पता चला कि उसकी लोकेशन रेल्वे फाटक के आगे मिली.पुलिस ने दबिश देकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इंटर स्टेट बाइक चोर पर कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध 

श्योपुर कोतवाली पुलिस ने इंटर स्टेट बाइक चोर के अपराधों की सूची भी जारी की है.आरोपी पर राजस्थान में अलग अलग थानों में करीब 10 अपराध चोरी,शराब बेचने,डकैती की योजना बनाने,घर में छिपकर सेंध लगाकर चोरी करना, अवैध हथियार रखने सहित अन्य अपराध पंजीबद्ध है. श्योपुर कोतवाली थाना में आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज है. पुलिस ने इस इंटर स्टेट बाइक चोर का पर्दाफाश किया है.

इस इंटर स्टेट बाइक चोर को पकड़ने में एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता, निरीक्षक दिनेश राजपूत, प्रधान आरक्षक अवधेश कुमार, प्रधान आरक्षक लोकेंद्र कंसाना, प्रधान आरक्षक रवि शंकार शर्मा, आरक्षक योगेंद्र रावत, आरक्षक दीपक लाहौटी, आरक्षक देवीराम यादव, आरक्षक पवन राठौर, आरक्षक अरमान खान की अहम भूमिका रही.

Advertisements