सीकर: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अजीतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश सेपट को एक महिला के अपहरण और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज न करने पर शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. यह कार्रवाई तब हुई जब पीड़िता ने जयपुर रेंज IG अजय पाल लांबा के सामने पेश होकर पूरा मामला बताया. मामले की जांच अब नीमकाथाना एएसपी गिरधारीलाल शर्मा कर रहे हैं.
महिला ने शिकायत में बताया कि वह पावटा से अजीतगढ़ की ओर बस पकड़ने जा रही थी, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. उसे एक जंगल में ले जाकर बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गई. आरोपियों ने महिला को मरा हुआ समझकर वहां छोड़ दिया और उसके जेवर भी लूट लिए.
बाद में सूचना मिलने पर अजीतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के बाद 29 जून को महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. महिला ने 2 जुलाई को अजीतगढ़ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय उसे सामोद थाने भेज दिया. न्याय न मिलने पर महिला ने सीधे IG अजय पाल लांबा से मिलकर शिकायत की, जिसके बाद तुरंत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि थानाधिकारी मुकेश सेपट के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की गई है, इसी के तहत उन्हें निलंबित किया गया है. पूरे मामले की गहन जांच एडिशनल एसपी नीमकाथाना गिरधारीलाल शर्मा द्वारा की जा रही है.