बलरामपुर में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर: जर्जर भवन में छाता ओढ़कर पढ़ाई करने को मजबूर नौनिहाल, ग्रामीणों में रोष

बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला दादरपारा में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. इस स्कूल की हालत बेहद दयनीय है. बरसात के मौसम में स्कूल की छत से लगातार पानी टपक रहा है, जिससे बच्चों को छाता लेकर कक्षा में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है. यह दृश्य देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा कि आखिर 21वीं सदी में सरकार की तमाम योजनाओं के बावजूद बच्चे ऐसी दुर्दशा में कैसे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, दीवारों में दरारें साफ नजर आती हैं और हर वर्ष बरसात के दौरान पानी टपकने की शिकायत की जाती है. लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. छत की हालत इतनी खराब है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बावजूद इसके शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से अब तक भवन की मरम्मत नहीं कराई गई है.

स्कूल में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चे मजबूरी में छाता लेकर कक्षा में बैठते हैं. बरसते पानी के बीच टपकती छत से खुद को बचाते हुए वे किताबों को भीगने से बचाने की कोशिश करते हैं. पढ़ाई के बजाय बच्चे असुविधा से जूझते नजर आते हैं.

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल जतन योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल भवनों की मरम्मत और आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. लेकिन दादरपारा का यह स्कूल इस योजना से अब तक वंचित है. स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि प्राथमिक शाला दादरपारा की छत की शीघ्र मरम्मत कराई जाए और बच्चों को सुरक्षित व समुचित शिक्षा का वातावरण उपलब्ध कराया जाए. यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो इसका खामियाज़ा आने वाले समय में भुगतना पड़ सकता है.

Advertisements