दिल्ली के वेलकम इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के थाना वेलकम क्षेत्र स्थित जनता मजदूर कॉलोनी में शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. हादसे के वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे, जिनमें से करीब 11 लोग मलबे में दब गए.

Advertisement1

अभी भी मलबे में दबे लोग

दमकल विभाग के अनुसार, अब तक 8 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो की मौत हो गई है. अभी भी कुछ लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. चूंकि यह इलाका बेहद घनी आबादी और संकरी गलियों वाला है इसलिए रेस्क्यू में कठिनाई हो रही है.

घटनास्थल पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और स्थानीय पुलिस व राहत दल लगातार मलबा हटाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इमारत काफी जर्जर थी, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया.

सीलमपुर इलाके की घटना

दिल्ली फायर विभाग के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके की गली नंबर 5, जनता कॉलोनी में शनिवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई. बताया जा रहा है कि यह मकान लगभग 35 गज का था. हादसे के बाद तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. अब तक कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. दमकल विभाग को आशंका है कि मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और राहत कार्य तेजी से जारी है.

रेस्क्यू के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम

एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक, 35 गज का यह मकान करीब 15 साल पुराना था. इस मकान के अंदर दो परिवार रहते थे जिसमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फिलहाल 8 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और कुछ के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है.

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी-I संदीप लांबा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे वेलकम इलाके में एक तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया. अब तक 8 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. मौके पर NDRF की टीम भी मौजूद है और आशंका है कि कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं.

दयालपुर में गिर गई थी चार मंजिला इमारत

इससे पहले अप्रैल में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत गिर गई थी जिसमें दर्जनों लोग मलबे में दब गए थे और चार की मौत हो गई थी. यह हादसा दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में हुआ था.

Advertisements
Advertisement