Madhya Pradesh: श्योपुर कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर से बुरी खबर आई है. इस बार नामीबिया से लाई गई 8 वर्षीय मादा चीता नभा की मौत हो गई है. मादा चीता नभा एक हफ्ते पहले अपने सॉफ्ट रिलीज बोमा के अंदर घायल अवस्था में पाई गई थी.कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी शिकार के दौरान घायल होने की आशंका जता रहे हैं.उसके पैरों में फ्रेक्चर पाया गया है. जिसका उपचार करीब एक हफ्ते से चल रहा था. उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने शनिवार को प्रेस नोट जारी कर मादा चीता नभा की मौत की पुष्टि की है. कूनो नेशनल पार्क में अब 26 चीते बचे हैं.
कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने प्रेस नोट जारी कर मादा चीता की मौत की पुष्टि की
कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने शनिवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि नामीबिया की 8 वर्षीय मादा चीता नभा की आज मौत हो गई. वह एक हफ्ते पहले अपने सॉफ्ट रिलीज बोमा के अंदर घायल अवस्था में पायी गई। संभवतः वह शिकार के प्रयास के दौरान घायल हुई थी. अन्य चोटों के साथ, उसके दोनों बाएं, आगे एवं पिछले पैरों (Ulna and Fibula) में फ्रैक्चर पाया गया. एक हफ़्ते से उसका इलाज चल रहा था लेकिन आज दिनांक 12/07/2025 को उसकी मृत्यु हो गई. पीएम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी.
कूनो में अब 26 चीता, 9 वयस्क (6 मादा और 3 नर) और 17 भारतीय जन्में शावक हैं। सभी स्वस्थ हैं और अच्छा कर रहे हैं. इसके अलावा, गांधीसागर अभ्यारण में दो नर चीते भी अच्छा कर रहे हैं. कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 26 चीतों में से 16 चीते खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं और बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वे कूनो नेशनल पार्क के वातावरण से पूर्णतः अनुकूलित हो गए हैं। साथ ही उन्होंने सह-शिकारियों के साथ रहना सीखा है और नियमित रूप से शिकार कर रहे हैं. हाल ही में सभी चीतों की एंटी एक्टो-परजीवी दवा सफलतापूर्वक लगायी गई है. दो माताएं, वीरा और निर्वा अपने नन्हे शावकों के साथ स्वस्थ हैं एवं अच्छा कर रही हैं.
कितने चीते लाए गए थे और कितने जन्मे और कितने चीतों की मौत हुई
.17 सितंबर 2022 नामीबिया से 8 चीते आए.
.18 फरवरी 2023 द. अफ्रीका से 12 चीते आए.
.26 मार्च 2023 साशा की किडनी इंफेक्शन से मौत.
.27 मार्च 2023 ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया.
.23 अप्रैल 2023 नर चीता उदय की दिल के दौरे से मौत.
.9 मई 2023 मादा चीता दक्षा की मेटिंग के दौरान मौत.
.23 मई 2023 ज्वाला के एक शावक की मौत.
.25 मई 2023 ज्वाला के दो और शावकों की मौत.
.11 जुलाई 2023 आपसी संघर्ष में मेल चीता तेजस की मौत.
.14 जुलाई 2023 आपसी संघर्ष में मेल चीता सूरज की मौत.
.02 अगस्त 2023 इंफेक्शन से मादा चीता धात्री की मौत.
.03 जनवरी 2024 आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया.
.16 जनवरी 2024 नर चीता शौर्य की मौत.
.22 जनवरी 24 को ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया.
.10 मार्च 2024 को चीता गामिनी ने 6 शावकों को जन्म दिया.
.4 जून 2024: मादा चीता गामिनी का शावक मृत मिला.
.5 अगस्त 2024: मादा चीता गामिनी के एक और शावक की मौत.
.27 अगस्त 2024: नामीबिया से लाए गए चीते पवन की मौत.
.22 नवंबर 2024: चीता निर्वा ने चार शावकों को जन्म दिया.
.27 नवंबर 2024: चीता निर्वा के दो शावकों के शव मिले.
.12 जुलाई 2025 :नामीबिया से लाई गई 8 वर्षीय मादा चीता नभा की मौत.